वार्षिक उत्सव में थिरके जोवियल के नन्हे कदम
by
rakesh saini
Posted on
09-April-2019 5:08:54 PM
Comments
2606
view(s)
वार्षिक उत्सव में थिरके जोवियल के नन्हे कदम
सीकर। एनएच 52, भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की नवीन इकाई जोवियल जूनियर प्री-स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह निदेशक रामनिवास ढाका थे वहीं अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह ढाका ने की। कार्यक्रम में जोवियल के नन्हे बालकों ने स्टेज पर अ वतन..., सालालाला...स्कूल चले हम व बोलो तारा रा सरीखे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।
इस दौरान सह निदेशक गोपालसिंह, स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान प्राचार्य चन्द्रशेखर कौशिक, पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. एलके तंवर, पॉलिटेक्निक प्राचार्य जगदीश सौलंकी सहित संस्था स्टाफ, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे। संयोजन राहुल ढाका व वर्षा चौधरी ने किया। संचालन ज्योति शर्मा व ललिता जांगिड़ ने किया।
|