सीकर। एनएच 52 स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर स्थित केशवानन्द स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स के तरणताल में राष्ट्रीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण शिविर दिनांक 8 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आयेाजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में चयनित तैराक 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक तालकटोरा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियेागिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें। इस प्रतियोगिता हेतु राजस्थान के 19 तैराकों का चयन किया गया है जिनमें 13 छात्र तैराक व 6 छात्रा तैराक शामिल है। ज्ञात रहे इन 19 तैराकों में 5 राष्ट्रीय स्तर के तैराक स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी हैं। केशवानन्द के तरणताल की आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षित कोच विजय प्रकाश भगत के नेतृत्व में यह संभव हो पाया है। राजस्थान राष्ट्रीय तैराकी दल के साथ 9 अधिकारियों का दल जा रहा है जिसमें सुरेन्द्र सोनी, राधेश्याम टेलर, रविन्द्र सिंह, राजेश, दिपेन्द्र शेखावत, विजय प्रकाश भगत, रणवीर सिंह शामिल है।
|