स्वामी केशवानन्द सी0 सैकण्डरी स्कूल में सीनियर विज्ञान वर्ग के साथ ही अध्ययन करते हुए कक्षा 12 वी विज्ञान वर्ग के छात्र विपूल चैधरी पुत्र श्री मनफूलसिंह ने आई.आई.टी.जी. एडवाँस में ओ.बी.सी. वर्ग में 670 वी रैंक हासिल करके अपने विद्यालय केशवानन्द तथा अपने गाँव कूदन का नाम रोशन किया है ज्ञात रहे की इस छात्र के 12 वी विज्ञान वर्ग में इसी सत्र में 87.80 प्रतिशत अंक हैं अब यह छात्र इलेक्ट्रीकल ब्रान्च के साथ आई.आई.टी. में अध्ययन करेगा। छात्र की माता श्रीमति सुभिता चैधरी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में ग्रह विज्ञान की व्याख्याता है। शुरू से ही मेघावी रहे छात्र विपुल ने इस सफलता का श्रेय संस्थान निदेशक श्रीमान रामनिवास ढ़ाका एवं अपने माता-पिता तथा गुरूजनों के आशीर्वचन को दिया है, संस्था निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने बताया कि कक्षा 12 वी में अध्ययन करते हुए इस तरह की सफलता मेघावी छात्रों को ही मिल पाती है संस्था में मिठाई बाँटकर तथा फूलमालाऐं पहनाकर छात्र का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री जोरसिंह ढ़ाका, संस्था चैयरमेन श्री सुरेश ढ़ाका, श्री गोपालसिंह ढ़ाका, प्रधानाचार्य चंद्रशेखर कौशिक, प्रमोद भारद्धाज, व्याख्याता सुनिता शर्मा, व्याख्याता नागरमल मूण्ड़ एवं समस्त स्टाॅफ मौजूद रहे।
|