सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के के स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स स्थित तरणताल पर सीकर जिला तैराकी संघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सब जूनियर/जूनियर छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन जिला तैराकी संघ के सचिव रामसिंह सामोता व केशवानन्द शिक्षण संस्थान संरक्षक जोरसिंह व निदेशक रामनिवास ढाका ने किया। इस प्रतियोगिता में सीकर जिले के लगभग 300 तैराकों ने भाग लिया। जिसमें केशवानन्द के छात्रों ने 38 गोल्ड, 12 सिल्वर व 8 ब्रांेज के साथ कुल 58 पदक जीते। इस प्रतियोगिता में अकेले केशवानन्द के 14 बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ग्रुप 3 व 4 में चयनित तैराक 18 से 20 मई शाहपुरा भीलवाडा मे सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। ग्रुप 1 व 2 से चयनित तैराक 25 से 27 मई को केशवानन्द स्पोटर््स काॅम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें। समापन समारोह में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तैराकों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में रींगस, पलसाना, खाटूश्यामजी, लक्ष्मणगढ, सीकर, भढ़ाडर के सैकडों तैराक व उनके अभिभावक, प्रशिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
|