सीकर जिले के समस्त तैराकों जिनका जन्म 2001 से 2009 में हुआ हैं, वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। सचिव रामसिंह सामोता ने बताया कि प्रत्येक छात्रा-छात्रा तैराक को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्रा, आधर कार्ड, बैंक पासबुक, फ्रफोटो तीन प्रतियों में लेकर आवें। उपरोक्त दस्तावेजों में किसी भी कमी के अभाव में प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगें। यह प्रतियोगिता दिनांक 03 मई 2018 को प्रातः 8 बजे से एन.एच 52 स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर के स्पोटर््स काॅम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में चयनित तैराक राज्यस्तरीय सब जूनियर/जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेेंगें।
|