सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में इंडियर एयर फोर्स के आला अधिकारियों की उपस्थिति में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विंग कमांडर हितेश पंवार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्क्वाड्रन लीडर श्वेता जैन, पंकज रावत, फ्लाइट लेफ्टिनेंट राकेश व नवनीत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने की। इस असवर पर विंग कमांडर हितेश पंवार ने एयरफोर्स की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी द्वारा पुरूष और महिला वर्ग के लिए भारतीय वायु सेवा में अवसरों की रूपरेखा के बारे में छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी जिसमें द्वितीय विश्वयुद्ध, प्रथम विश्वयुद्ध तथा भारत छोड़ो आंदोलन, कारगिल युद्ध, लोगेंवाल युद्ध, कश्मीर युद्ध और 1965 और 1971 में हुए पाकिस्तान के साथ युद्ध की विस्तार से जानकारी दी और उसमें भारतीय वायु सेना की अहम् भूमिका की जानकारी छात्रों की दी । सेमीनार हाॅल में बैठे छात्रों एवं अध्यापकों को सेमीनार का दृश्य बहुत ही रोमांचक लगा। विंग कमांडर द्वारा पुछे गये प्रश्नों के उत्तर छात्रों ने पुरे आत्म विश्वास के साथ दिये। सही उत्तर देने वाले छात्रों को वायु सेना के अधिकारियेां द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि इस प्रकार के सेमीनार के आयोजन से छात्रों में अपने कैरियर की सम्पूर्ण जानकारी मिलती है तथा जागरूकता का संचार होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर कौशिक, नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत, व्याख्याता सुनिता शर्मा, लक्ष्मण सिंह सहित स्टाफ उपस्थित रहे।
|