केशवानन्द में प्रतिभा सम्मान समारोह ‘‘कारवाँ 2018’’ आयोजित
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में प्रतिभा सम्मान समारोह ‘‘कारवाँ 2018’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजकुमार शेरावत, अपर जिला न्यायाधीश सीकर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय लक्ष्मणराम विश्नोई, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सीकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी सुनिल ढाका , एडवोकेट बाबुलाल ढाका, शिक्षाविद् मांगीलाल शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेलों में अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व कर चुके संस्थान के 60 से अधिक खिलाडियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी गई जिनमें देवा श्री गणेशा, उडी-उडी जाये, दंगल-दंगल, रक्त चरित्र पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अतिथि कलाकरों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी जिनमें माननीय राज्यपाल महोदय से सम्मानित लिलण 2 के कलाकार सत्यानारायण थोरी ने लीलण पर नृत्य कर सभी को आंनदित कर दिया। कार्यक्रम में परीक्षा व प्री-बोर्ड में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस असवर पर गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में टाॅपर रहे छात्र मनीष विश्नोई को अतिथियों ने लेपटाॅप भेंट कर सम्मानित किया। इस असवर पर मुख्य अतिथि महोदय ने मंच से बोलते हुये बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने पर ही सफलता संभव है। अर्थात सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। इसी क्रम में अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संदेश दिया और बच्चों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। इसी क्रम में लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी सुनिल ढाका ने ग्रामीण विकास योजना एवं पक्के आवास से वंचित समस्त लोगों को आवास उपलब्ध करवाने की योजना को बच्चोें के माध्यम से प्रसारित करने की बात कही।
ये रहे उपस्थित -
संस्था संरक्षक जोरंिसह, संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल ंिसह, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर कौशिक, अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर मिश्रा, नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत, डिग्री काॅलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर, पाॅलिटेक्निक प्राचार्य जगदीश सौंलकी, उद्योगपति अनिल धीवां, ताराचंद कुल्हरी, भागीरथ सारण, सुभाष डोरवाल, महेश बगडिया।
|