*सीकर।।* एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द काॅन्वेंट स्कूल में अंहिसा प्रशिक्षण केन्द्र फतेहपुर शेखावाटी के तत्वाधान में ‘‘शिक्षित समाज उन्नत राष्ट्र एक चिन्तन’’ विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनाब दाऊद हनीफ पीनारा दुबई प्रवासी, विशिष्ट अतिथि आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा पुरस्कार प्राप्त सतिश सांडिल्य जी व डी. एस. पी. फांउडेशन सचिव श्रीराम थालौड ने शिक्षा संत स्वामी केशवानन्द जी की प्रतिमा पर फुल मालाएॅ चढाकर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सांडिल्य ने बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि विद्यार्थी को अपने जीवन में लक्ष्य लेकर चलना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत मेहनत व त्याग करना होता है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि दाऊद हनीफ पीनारा ने अपने व्याख्यान में भारत में हो रही डीजिटल क्रांति को उन्नत बताते हुए बताया कि देश की उन्नति के लिए समाज का शिक्षित और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। अंत में संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने संस्थान की उपलब्धियों बताते हुए बताया कि किसी भी कार्य को करने के लिए अपने आपको उस कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित होना चाहिए, तभी वह कार्य पूर्ण हो पाता है इसी तरह शिक्षा हो या खेलकुद सभी में विद्यार्थी को अपना 100 प्रतिशत देने पर ही उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य चन्द्रशेखर मिश्रा ने किया। इस असवर पर सह निदेशक गोपाल सिंह ढाका सहित सभी स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।
|