सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कूल ने जीता उप-विजेता का खिताब
सीकर। एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की फुटबॉल टीम ने आकवा में चल रही शहीद रोहिताश सैन की चतुर्थ पुण्यतिथी पर सीनियर ऑपन फुटबॉल प्रतियोगिता में उप-विजेता का खिताब जीता जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढ़ाका ने बताया कि केशवानन्द टीम ने जेरठी को 4-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में तथा पूनियों का बास को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में और तारपुरा को 2-1 से हराकर फाइनल में उप-विजेता का खिताब हासिल किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढ़ाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढ़ाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ढाका व प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने टीम केशवानन्द व कोच नरेश कुमार को बधाई प्रेषित की।
|