केशवानन्द की साक्षी वर्मा 99.69 परसेन्टाईल के साथ सीयूईटी परीक्षा में भारत के टॉप 10 रैकर्स में।
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढ़ाडर सीकर के छात्रावास की छात्रा साक्षी वर्मा ने 99.69 परसेंटाईल के साथ सीयूईटी परीक्षा में सम्पूर्ण भारत के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। साक्षी वर्मा पिछले दो वर्षो से केशवानन्द बालिका छात्रावास में रहकर 11वीं व 12वीं की पढाई के साथ संस्थान द्वारा दी जाने वाली सीयूईटी कोंचिग व टेस्ट सीरीज का हिस्सा थी। साक्षी ने यह सफलता राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिन्दी, इतिहास व अंग्रेजी विषय को लेकर प्राप्त की। इस परीक्षा में साक्षी ने राजनीति विज्ञान में 100 परसेंटाईल, भूगोल में 99.90 परसेंटाईल, हिन्दी में 99.64 परसेंटाईल, इतिहास में 99.50 परसेंटाईल व अग्रेजी में 99.40 परसेंटाईल प्राप्त किये। साक्षी ने अपने एक साक्षात्कार में अपनी इस सफलता का श्रेय केशवानन्द स्कूल के स्टाफ, छात्रावास के स्टाफ व संस्थान मैनेजमेंट के बेहतर प्रबंधन को दिया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि केशवानन्द संस्थान में सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड के दोनों माध्यम हिन्दी व अग्रेंजी में स्कूली पढाई के साथ-साथ सीयूईटी, सीपीटी, जेट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 11वीं व 12वीं के साथ-साथ करवाई जाती है। इसी वर्ष सीयूईटी परीक्षा परिणामों में एग्रीकल्चर फाउण्डेशन का कोर्स कर रहे 92 से अधिक विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के साथ ही केन्द्रीय कृशि विश्वविद्यालयों में अपना स्थान सुनिश्चित किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने सीयूईटी परिणाम को देखते हुये बताया की संस्थान के हर दुसरें विद्यार्थी का सम्भावित चयन राजकीय कृशि महाविद्यालयों में होने की सम्भावना है। इसी क्रम में संस्थान के प्रतिश्ठा ने 573, सिद्धार्थ स्वामी ने 560, अंकित गोदारा ने 543, दिनेश कुमार 541 के साथ आर्यन, खुशी शर्मा, आरती धाकड़, प्रियांशी, कुशल गोदारा, अंकित नेहरा, योगिता, लविना शर्मा, आलिया खान, दिनेश कड़वासरा, राजा बैरवाल, अनुज चौधरी आदि ने 12वीं कृशि विज्ञान वर्ग में टॉप करने के साथ ही सीयूईटी-2025 के परिणाम में केशवानन्द का परचम लहराया। प्रतिश्ठा, सिद्धार्थ, दिनेश व अंकित को सर्वश्रेश्ठ 10 कृशि विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों में प्रवेश मिलने की सम्भावना बनी है। इसी क्रम में संस्थान के 155 छात्रों ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय हेतु प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर केशवानन्द संथान का परचम बरकरार रखा है। संस्थान के 55 से अधिक विद्यार्थियों को कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में टॉप विश्वविद्यालय मिलना सुनिश्चित है। इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, आरबीएसई प्रधानाचार्य विजेन्द्र िंसंह, सीबीएसई प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, डिग्री कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावन सहित प्रबंधन सदस्यों व स्टाफ ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेशित कीं।
|