केशवानंद के 106 छात्रों ने प्राप्त किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक
सीकर एनएच-52 स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के आरबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में 106 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है जानकारी देते हुए आरबीएसई प्राचार्य विजेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि संस्थान की प्रांजली ने 96.67 प्रतिशत, कृष्णा बेनीवाल ने 95.67 प्रतिशत, उमा पारीक ने 95.50 प्रतिशत, के साथ टॉप किया जबकि संस्थान के हर दूसरे विद्यार्थी ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर शानदार परीक्षा परिणाम दिया संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ ने मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने संपूर्ण विद्यार्थियों और स्टाफ को शानदार रिजल्ट के लिए जानदार बधाइयां प्रेषित की।
|