सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा घोषित 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम में में 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ इतिहास रचा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान की छात्रा चेतना सिंह ने 98.17 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया वहीं अनुप्रिया ने 97.50 प्रतिशत अंक, अंकिता कृष्णियॉ ने 97.33 प्रतिशत अंक, साल्वी भास्कर ने 97.33 प्रतिशत अंक, हर्षवर्धन भाटी ने 97.17 प्रतिशत अंक, सुनिल कुमार ने 96.67 प्रतिशत अंक, आकाश ने 96.50 प्रतिशत अंक, अमन, अमित, भुवनेश और खुशबु सैनी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये। इस प्रकार 10वी परीक्षा परिणाम में 95 प्रतिशत से उपर 47 विद्यार्थी रहे। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये। परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। परिणाम जारी होने के बाद उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को संस्थान संरक्षक जोरसिंह ढाका, निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने माला, साफा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
|