सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान द्वारा घोषित 12वीं परीक्षा परिणाम में कला वर्ग में 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ इतिहास रचा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान की कला वर्ग की छात्रा हर्षिता ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया वहीं विज्ञान वर्ग में भी प्रशांत दानोदिया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किये।
विज्ञान वर्ग में अदिती शर्मा नें 96.80 प्रतिशत, वंशिका रणवा ने 96.60 प्रतिशत, धर्मवीर सिंह राठौड ने 96.20 प्रतिशत, आदित्य उपाध्याय ने 96 प्रतिशत, अंकित कुमार ने 96 प्रतिशत, अनिशा बानो ने 95.60 प्रतिशत, सीमा राठौड ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किये वहीं कला वर्ग में अनु बिश्नोई ने 95.60 प्रतिशत, टिवंकल ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किये। विज्ञान वर्ग में 90 प्रतिशत से उपर 78 विद्यार्थी रहे व कला वर्ग में 90 प्रतिशत से उपर 42 विद्यार्थी रहे । इस प्रकार 12 वी परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से उपर 120 विद्यार्थी रहे। कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकायों परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। परिणाम जारी होने के बाद उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को संस्थान संरक्षक जोरसिंह ढाका, निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने माला, साफा व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
|