सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर सीकर का सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 व 12 का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी ने बताया कि कक्षा 12 की जयश्री शेखावत ने 98.80 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया वहीं कक्षा 10 के रौनक ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया वहीं विपिन ने 96.40 प्रतिशत अंक, पलक ने 96.20 प्रतिशत अंक, याशिका ने 96 प्रतिशत अंक, रिचा यादव ने 95.80 प्रतिशत अंक, प्रताप गुर्जर ने 95.60, कृतिका, साकेत, निकिता शर्मा, नवीन कुमार, तेजस चौधरी व यशस्वी केडिया ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किये। वहीं 89 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उपर अंक हासिल किये व 148 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किये व 12वीं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, सीईओ प्रमोद भारद्वाज, पीआरओ रफीक खान सहित प्रबंधन सदस्यों ने उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।
|