सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में वार्षिक शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के 1000 से अधिक शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका व गोपाल सिंह ढाका रहे। कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागों डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, बी.एड. कॉलेज, स्पेशल डीएड, सीबीएसई स्कूल, आरबीएसई स्कूल के प्राचार्य व प्रधानाचार्य ने अपना अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगामी वर्ष की रूपरेखा, नवाचारों व आमंत्रित सुझावों पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा की। कार्यक्रम में 65 वर्ष से अधिक की उम्र प्राप्त करके क्रमशः 17 एवं 19 वर्ष से चालक का कार्य कर रहे वरिष्ठ चालक श्रीमान् भीवांराम सैन नरसास एवं श्रीमान् टोडाराम जी थोरासी को सेवानिवृति प्रदान कर साफा, सॉल, श्रीफल, उपहार एवं नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर डीजे एवं गाडीयों के काफिले के साथ उनके घर तक पहुॅचाया गया जिसमें संस्थान के सैकड़ों ड्राईवर एवं प्रबंधन सदस्य उपस्थित रहे। पहली बार निजी संस्थान में ऐसा कार्यक्रम होने पर सभी लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। सेवानिवृती को प्राप्त कर्मचारी भी इस तरह के सम्मान को पाकर भावविहल हो उठे। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्थान आगामी वर्ष में नवीन नवाचारों के साथ पूरी ऊर्जा व समर्पण भावना के साथ आगे बढेगी जिसमें सम्पूर्ण शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ के सहयोग की अपेक्षा की। वार्षिक अधिवेशन का संचालन हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के स्टाफ एवं प्रबंधन सदस्य उपस्थित रहे।
|