सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग द्वारा मनोनित डॉ. होशियार सिह अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग सीकर ने विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता हेतु विभिन्न स्वीप गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जिसमें 4753 विद्यार्थियों को मतदान शपथ एवं प्रतिज्ञा दिलवाई कि विद्यार्थियों को अपने अपने अभिभावक को घर जाकर मतदान करने के प्रति प्रेरित करेगें एवं अधिक से अधिक मतदान करवाने में सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर मतदान के योग्य विद्यार्थियों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाईन संलल्प पत्र भरवाया गया। इस अवसर पर सस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. विजेन्द्र सिंह, प्रबंधन सदस्यों सहित स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित रहे।
|