सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने सिल्वर जोन ओलम्पियाड में केशवानन्द के छात्रों ने 72 मैडल हासिल किये। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने साइंस, मैथ्स, जी.के., अंग्रेजी, हिन्दी ओलम्यिड में 72 मैडल हासिल किये जिनके 37 गोल्ड मैडल, 23 सिल्वर मैडल, 12 ब्रोंज मैडल जीते। जिसमें नवीन, ईशा कृष्णिया, भरत कुमार, श्रवण कुमार, उमंग तंवर, संजू जांगिड, खुशबु सैनी, गौरव, विरेन्द्र, पंकज, प्रियांशु, लक्की, कुसुम, योगेश शमा,र् कल्पना गुर्जर, प्रियांशु ढाका, शीतल ने गोल्ड मैडल हासिल किये। संस्थान ने ओलम्पियाड में मैडल विजेता छात्रों को मैडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों एवं स्टाफ ने सम्मानित किया।
|