सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर ने 67वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकुद प्रतियोगिताओं में 23 चैम्पियनशिप के साथ 380 मैडलों पर अपना कब्जा जमाया जानकारी देते हुए ख्ेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि 19 वर्ष नेटबॉल में 1 चैम्पियनशिप, 14/17/19 छात्र/छात्रा बॉक्सिंग में 6 चैम्पियनशिप, तैराकी प्रतियोगिता में 4 चैम्पियनशिप, बॉस्केटबॉल में 3 चैम्पियनशिप, तिरंदाजी में 6 चैम्पियनशिप, फुटबॉल में 2 चैम्पियनशिप, शूटिंग में 1 चैम्पियनशिप के साथ 10 खेलों में उपविजेता की ट्राफी केशवानन्द के नाम रही। अब तक आयोजित हुए प्रतियोगिताओं में 170 गोल्ड मैडल, 120 सिल्वर मैडल व 90 ब्रोंज मैडल के साथ कुल 380 मैडल हासिल किये वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में 110 खिलाडियों को चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी सहित प्रबंधन सदस्यों ने सभी विजेता एवं राज्यस्तर पर चयनित खिलाडीयों को बधाई प्रेषित की।
|