सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर ने फिर इतिहास दोहराते हुए 8 चैम्पियनशिप के साथ 67 मैडलों पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि 67वीं जिला स्तरीय 17/19 बालक बालिका तैराकी प्रतियोगिता जो सरस्वती स्कूल रिंगस में सम्पन्न हुई जिसमें केशवानन्द ने 17 वर्ग छात्रा वर्ग में चैम्पियन रही व उपविजेता का खिताब भी अपने नाम किया वहीं 17 वर्ष छात्र वर्ग में चैम्पीयन एवं उपविजेता का खिताब भी केशवानन्द के नाम रहा वहीं 19 वर्ग छात्र/छात्रा दोनो वर्गो में भी चैम्पियन एवं उपविजेता केशवानन्द ही रहा। इस तरह केशवानन्द ने एक ही दिन में 8 चैम्पियनशिप अपने नाम की। बीते दिन भी केशवानन्द ने एक साथ 9 चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता जो मूल्यासी धोद में चल रही में भी केशवानन्द ने एमजीएस तासर छोटी को 35-10 से शिकस्त दी व बालक वर्ग में केशवानन्द स्कूल ने भवानी निकेतन बाडलवास को 57-42 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंडर 14 बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता को केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही मे भी केशवानन्द बालिका टीम ने शहीद हरिसिह राउमावि जेरठी को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया व बालक वर्ग में केशवानन्द शिक्षण संस्थान ने जीएसएस कोलिडा को 5-2 से हराकर अगले रांउड में प्रवेश किया वहीं केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल ने निशांत स्कूल गोठडा को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी सहित प्रबंधन सदस्यों ने तैराकी कोच विजय प्रकाश भगत, कबड्डी कोच विनोद, फुटबॉल कोच नरेश सहित विजेता खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।
|