सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर का 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के द्वितीय चरण में लगातार अपने प्रतिद्वन्दीयों को मात देते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा। यह जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि आज सम्पन्न हुये मैचों में केशवानन्द एकेडमी भढाडर ने फुटबॉल में नवजीवन स्कूल सीकर को 2-0 से मात दी। वहीं लोसल में चल रही अंडर 19 बालक वर्ग नेटबॉल प्रतियोगिता में केशवानन्द ने प्रिंस स्कूल को सेमीफाइनल मुकाबले में 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारतीय स्कूल सीकर में चल रही अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में केशवानन्द ने मैट्रिक्स स्कूल को 51 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया वहीं रायपूरा रानोली में चल रही कबड्डी अंडर 14 में केशवानन्द ने ग्रामीण स्कूल सीकर को 28-1 से एकतरफा हराकर अगले रांउड में प्रवेश किया। वहीं केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चल रही 17/19 छात्र/छात्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में केशवानन्द के बॉक्सरों ने अपने धमादेदार पंचों के द्वारा विरोधीयों को कडी शिकस्त देते हुए दूसरे दिन 9 गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। वंही संस्थान में आयोजित अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन धुमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में कुल छात्र वर्ग में 41 एवं छात्रा वर्ग में 14 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें पहले दिन कुल 11 मैच खेले गये। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, फुटबॉल टीमों के कोच, दल प्रभारी एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
|