सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान स्कूल भढाडर में एकेडमिक परीक्षाओं में उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य विजेन्द्र मलिक सहित विषयाध्यापकों ने सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें कक्षा 9 से 12 के दिव्या ढाका, कुमारी रीकि, रूखसार बानो, प्रियांशी, लक्की महला, कल्पना शर्मा, भारती, मनिषा रानी, उषा मातवा, पियुष चौधरी, प्रशांत दानोदिया, कल्पना गुर्जर, समीर राणा ने गोल्ड मैडल हासिल किये। वहीं अंकित कुमार, अनीशा बानो, अक्षिता, ममता भूरिया, मिताली पिलानिया, सुरेन्द्र बिश्नोई, मीना कुमारी, राजेन्द्र सियाग, रौनक जांगिड, प्रदीप रणवा, साल्वी भास्कर, महिमा ने सिल्वर मैडल हासिल किया व कनिष्का, अंकिता कृष्णिया, अनुप्रिया, दिनेश कडवासरा, रोहिताश बाना, महिमा, राजेन्द्र कविया, कुसुम कृष्णिया, पूजा थोरी, दिपिका, अरबाज खान, आदिज्य उपाध्याय, अमित बिनवाल ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि परिश्रम करने वाले विद्यार्थी ही जीवन में सफलता को हासिल कर सकते है चाहे वह शिक्षा हो या खेल। शिक्षा के साथ साथ खेल भी विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है। जिससे विद्यार्थी का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्यो सहित सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
|