सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मातृभाषा हिन्दी पर व्याख्यान देते हुए प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है जो हमें संस्कार देती है आगे बढने की प्रेरणा देती है। संगोष्ठी के माध्यम से हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर अपने विचार रखे एवं कविताओं के माध्यम से हिन्दी भाषा का गुणगान किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांतिप्रसाद नेगी, प्राचार्य ललित किशोर तंवर, प्राचार्य महेश कुमावत, प्राचार्य जगदीश सोलंकी सहित प्रबंधन सदस्य एवं बच्चें उपस्थित रहे।
|