सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के खिलाडियों ने जिला एथेलेटिक्स संघ, सीकर द्वारा आयोजित जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10 गोल्ड मैडल सहित कुल 30 मैडल जीते। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि सूर्यदर्शना ने 200मी. रेस में गोल्ड मैडल, संजना गुर्जर ने 300 मी. रेस में गोल्ड मैडल, बाया ने 200 मी. में गोल्ड मैडल, रचना भुकर ने लोंग जम्प में गोल्ड मैडल, कमल ने हैमर थ्रो में गोल्ड मैडल, मुकुल ने हैमर थ्रो में गोल्ड मैडल, मनीष ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मैडल, दिलयोगी ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मैडल, विकास ने 60 मी. रेस में गोल्ड मैडल, सुर्यप्रताप ने 200 मी. रेस में गोल्ड मैडल हासिल किया साथ ही 9 सिल्वर व 11 ब्रोंज मैडल सहित कुल 30 मैडल हासिल किये है। इस प्रतियोगिता की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कोटा में 9 सितम्बर से आयोजित होनी है जिसमें अकेले केशवानन्द के 10 विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने चयनीत खिलाडियों सहित कोच रवि कुमार व दिलयोगी को बधाई प्रेषित की।
|