सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के पूर्व छात्र अजय सिंह ने कनाडा मे चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत का परचम लहराया। आज सुबह ही यह सुखद समाचार प्राप्त हुआ। अजय डागर ने भारत की तरफ से खेलते हुए तैराकी में देश के लिए दो गोल्ड मैडल जीते। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में गोल्ड मैडल के साथ 4गुणा100 मीटर मैडले रिले में भी गोल्ड मैडल जीता। अजय सिंह ने तैराकी की शुरूआत केशवानन्द के तरणताल से की थी एवं इसी तरणताल से अजय सिंह ने केशवानन्द में 2016 से 2022 तक पढते हुए तैराकी कोच विजय प्रकाश भगत के प्रशिक्षण से ऑल इंडिया सीबीएसई में भी गोल्ड मैडल के साथ राष्ट्रीय स्तर, खेलो इंडिया, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियॉ हासिल की है। संस्थान के लिए यह बहुत की गौरव की बात है। इस अवसर पर संस्थान में पटाखे फोडकर खुशियॉ मनाई एवं संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने अजय सिंह को बधाई प्रेषित की।
|