सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर की 19 छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी आवंटित की गई। जिसमें केशवानन्द की मोनिका कुमारी, प्रियांषी, रीतु नेहरा, खुशी शर्मा, निशा कुमारी शर्मा, कल्पना, कोमल कुमारी, निकिता, पायल जांगिड, कनिष्का, जोनू शर्मा, कंचन, संगीता बाजिया, मोनिका, रूचिका चौधरी, योगिता गढवाल, सुमित्रा कटारा, किरण मीणा, पलक दानोदिया को स्कुटी दी जायेगी। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने सम्बोधित करते हुए बताया कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, पौधा बनने के लिए बीज को दफन होना पडता है लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन करने से ही सफलता प्राप्त होती है। चयनित छात्राओं ने अपना लक्ष्य बनाकर कठोर मेहनत के दम पर सफलता को प्राप्त किया है। इस अवसर पर सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य ललित किशोर तंवर, सहित प्रबंधन सदस्यों ने चयनित छात्राओं को बधाई प्रेषित की।
|