सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की छात्रा आरती कुमावत ने जेट परीक्षा 2023 में राजस्थान टॉप किया। जानकारी देते हुए संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि आरती कुमावत ने सभी केटेगरी में राजस्थान में प्रथम रैंक प्राप्त की है। छात्रा के संस्थान आगमन पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका सहित प्रबध्ांन सदस्यों ने छात्रा को साफा माला पहनाकर मोमेंटों भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रा ने अपने शब्दों में बयां कि सफलता की कहानी।
मैं आरती कुमावत पुत्री सुभाश चन्द कुमावत बसन्त बिहार सीकर में रहती हूॅ मैं पिछले दो वर्शो से स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान जेट एग्रीकल्चर टारगेट बेच से जुडी हुई थी पिछले वर्श में यहॉ की रेगुलर छात्रा थी लेकिन मैं अच्छी रैंक नहीं ले पाई इस वर्श केशवानन्द संस्थान की जेट ऑनलाईन क्लास एव टेस्ट सीरिज के साथ प्रोब्लम कांउटर के साथ कठोर मेहनत की इसका परिणाम यह रहा कि मैने पुरे राजस्थान में जेट परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त की। मैं मेरी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं केशवानन्द संस्थन के निदेशक रामनिवास ढाका एवं एग्रीकल्चर विषय के अध्यापक सुनील सर, मोहित सर को देना चाहती हूॅ जिन्होने हर वक्त मेरा साथ दिया। मै जेट की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागीयों से यही कहना चाहती हॅ कि ईस्ट और वेस्ट केशवानन्द इज बेस्ट।
|