स्कुली गेम्स में पहली बार शामिल गेम्स शुटिंग व बॉक्सिंग में केशवानन्द के 3 खिलाडी चयनित।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर के 10 खिलाडी अभी तक जारी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की सूची में चयनित किये गये। स्कूली गेम्स में पहली बार शामिल खेल 10 मीटर पिस्टल एवं राइफल शूटिंग में केशवानन्द के दो खिलाडी आफरीन व दिपिका मील राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है वहीं बास्केटबॉल में केशवानन्द की प्रियंका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई वहीं बॉक्सिंग में भी तुन खीचड राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित हुई है वहीं फुटबाल में भी शुभम जोशी राश्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। वहीं तैराकी में भी 6 खिलाडी कुसुम कुमावत, कोमल यादव, अभिषेक, सतीश यादव, मानसिंह व हिमांशु सियाग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है। तैराकी में राजस्थान से कुल 27 खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुये जिसमें 22 प्रतिशत यानि 6 खिलाडी केवल केशवानन्द से है। इस प्रकार अब तक जारी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल सूची में केशवानन्द के 10 खिलाडी चयनित हो चुके है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह ढाका, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद भारद्वाज, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, डिग्री कॉलेज प्राचार्च ललित किशोर तंवर, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य महेश कुमावत, पॉलिटैक्निक प्राचार्य जगदीश सौलंकी ने सभी चयनित खिलाडियों को बधाई प्रेषित की।
|