N.H-52 - भढ़ाढर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, सीकर में 3 राज बटालियन, एनसीसी कैडेट्स व स्कूल के विद्यार्थियों ,स्टाफ सहित सभी ने मिलकर पृथ्वी दिवस मनाया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेट्स ने 11 पौधे व 21 परिंडे लगाए तथा कैडेट्स ने पृथ्वी दिवस पर पोस्टर मेकिंग करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया..! कैडेट्स ने नीम,तुलसी,केली,इमली,गुड़हल, कनेर के पोधे लगाए..! एनसीसी ऑफिसर विकास बगड़िया ने कैडेट्स को बताया कि पुत्रो अहम पृथिव्या के मूल मंत्र को धारण करे व धरती को मां की तरह मानकर पुत्र बनकर इसकी सेवा करे वही स्कूल निदेशक श्रीमान् रामनिवास ढ़ाका ने सभी विद्यार्थियों को पृथ्वी और पर्यावरण के महत्व का कर्तव्य बोध करवाया..! स्कूल चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह ढ़ाका ने वृक्षारोपण व परिंडे लगाओ कार्यक्रम की सराहना की व बताया कि बालको के जीवन में ऐसे कार्यक्रम सेवा भावना को जाग्रत करते है जो कि प्रकृति प्रेम का जागरण है इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य हिन्दी माध्यम प्रार्चाय चन्द्रशेखर कोशिक, प्रबन्धक प्रभारी राहूल ढ़ाका, रफिक खान, कमल कटारिया, सुनिल भूरिया सहित एन सी सी कैडेट्स व स्कूल विद्यार्थी उपस्थित रहे।
|