सीकर। एनएच52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाडर सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सीकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 गोल्ड मैडल के साथ 55 मैडल हासिल किये । जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने बताया कि 8 नवम्बर से 13 नवम्बर तक चली इस प्रतियोगिता में सीकर की टीम ने 21 गोल्ड मैडलों सहित 55 मैडल जीते है जिनमें 17 आयु वर्ग छात्र/छात्रा वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वाले में 50मी. फ्री स्टाईल में मंथन चौधरी, 200व 400मी. फ्री स्टाईल में कुणाल फौजदार, 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में मानंसिंह, 50मी. व 100मी. बटर फलाई में मंथन चौधरी, 200मी. बैक स्ट्रोक में लक्की सामोता, 4x100मी. मेडले रीले में कुणाल फौजदार, मंथन चौधरी, लक्की सामोता, मानसिंह रहे। सिल्वर मैडल जीतने वाले 100मी. फ्री स्टाईल में कुणाल फौजदार, 800मी. फ्री स्टाईल में मानसिंह, 200मी. बेस्ट स्ट्रोक में लोकेश बबेरवाल, 50 व 100 मी. बैक स्ट्रोक में लक्की सामोता, 200 आई एम में मानसिंह, 400 आई एम में कमलेश सामोता रहे। ब्रोंज मैडल जीतने वाले में 200मी. ब्रेस्ट व बैक स्ट्रोक में कमलेश सामोता, 4*100मी फ्री स्टाईल रीले मे कमलेश,लोकेश, यश सैनी, भानुप्रताप, बालिका वर्ग में 4*100 मी. मेडले रीले में हर्षिता, रितु, तमन्ना सांगवान, दीपिका रहे। 19 आयु वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वालो में 4x100 मी. फ्री स्टाईल रीले में यशवंत, अभिषेक, रोहित, दीपेन्द्र, 50मी., 100मी. व 200मी फ्री स्टाईल में कुसुम कुमावत, 400मी., 800मी फ्री स्टाईल व 400 मी. आई एम में पूर्वा फौजदार रहे। सिल्वर मैडल जीतने वालों में 1500मी. फ्री स्टाईल व 400 आई एम में यशवंत राठौड, 100मी. बटर फलाई व 200 आई एम में रोहित कुमार सामोता, 50मी. बैक स्ट्रोक में पियुषा चौधरी रहे। ब्रोंज मैडल जीतने वालो में 100मी. फ्री स्टाईल रोहित कुमार, 200मी. फ्री स्टाईल तथा 200 व 400 आई एम में हर्षवर्धन सिंह, 100मी व 200 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में अभिषेक कुमार, 100 मी. बटर फलाई में सनी सिंह चौधरी, 400मी. फ्री स्टाईल तथा 50 व 100 मी. बटर फलाई में कोमल यादव, 100 व 200 मी. बैक स्ट्रोक पियुषा चौधरी रहे। इस असवर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, चयनकर्ता राधेश्याम टेलर, पुष्पा गहलोत, सुरेंद्र सोनी सहित सीकर टीम कोच विजयप्रकाश भगत, राकेश सैनी सहित सैकडों तैराक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
|