सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के पांचवेे दिन 12 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें सीकर के नाम 07 गोल्ड सहित कुल 12 मैडल नाम रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग में 50मी फ्री स्टाईल में मंथन चौधरी सीकर ने गोल्ड मैडल, यश तिवाडी जयपुर ने सिल्वर मैडल, आर्य शर्मा कोटा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 100मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में मानसिहं सीकर ने गोल्ड मैडल, लक्षित चौधरी उदयपुर ने सिल्वर मैडल, नकुल कुमावत उदयपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. बटर फलाई में सचिन गुर्जर जयपुर ने गोल्ड मैडल, यथार्थ सुखवाल उदयपुर ने सिल्वर मैडल, दक्ष ओक्षा ने ब्रोंज मैडल किया। बालिका वर्ग में 4*100 मी. मेडले रिले में मनस्वि सुखवाल, माही चौहान, साक्षी धाकड, शौर्या राणावत उदयपुर ने गोल्ड मैडल, मिशिका सोनी, प्रियंका, मिताली, कृष्णा सियाग जोधपुर ने सिल्वर मैडल, हर्षिता, रितु, तमन्ना सांगवान, दीपिका सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी. फ्री स्टाईल में जिया जनार्दन कोटा ने गोल्ड मैडल, भक्ति गोयल राजसमंद ने सिल्वर मैडल, प्रज्ञा मांडल बीकानेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 100 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतिष्ठा कंवर ने गोल्ड मैडल, मिताशी खारोल कोटा ने सिल्वर मैडल, पियंका जोधपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में 100मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में तेजेन्द्र सिंह उदयपुर ने गोल्ड मैडल, आर्यन जयपुर प्रथम ने सिल्वर मैडल, अभिषेक कुमार सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में 50मी. फ्री स्टाईल में कुसुम कुमावत सीकर ने गोल्ड मैडल, दीवा सोनी उदयपुर ने सिल्वर मैडल, साक्षी सिंह अजमेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया।
#इस_अवसर_पर #अतिरिक्त_जिला_कलेक्टर_धारासिंह_मीणा सहित संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक मनफूल सिंह, सलेक्टर राधेश्याम टेलर, सुरेन्द्र सोनी, प्रधानाचार्य सोहनलाल भास्कर, अरविन्द भास्कर, शिशुपाल सिंह एवं व्याख्याता अशोक मुंड, श्रवण शर्मा, विजय भगत, राकेश सैनी सहित सैंकडों तैराक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।