सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के चौथे दिन 16 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें सीकर के नाम 10 गोल्ड सहित कुल 14 मैडल नाम रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग में 200मी फ्री स्टाईल में कुुणाल फौजदार सीकर ने गोल्ड मैडल, ग्रिषित अग्रवाल जयपुर ने सिल्वर मैडल, यश तिवाडी जयपुर प्रथम ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 400मी. आईएम में आदित्य सतावन जयपुर ने गोल्ड मैडल, कमलेश सामोता सीकर ने सिल्वर मैडल, नितिन सनाढय राजसमंद ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. बटर फलाई में सचिन गुर्जर जयपुर ने गोल्ड मैडल, यथार्थ सुखवाल उदयपुर ने सिल्वर मैडल, दक्ष ओक्षा ने ब्रोंज मैडल किया। बालिका वर्ग में निशा आचार्य भीलवाडा ने गोल्ड मैडल, ऋषिका व्यास भीलवाडा ने सिल्वर मैडल, मनिस्व सुखवाल ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में 400मी आईएम में यशवंत राठौड उदयपुर ने गोल्ड मैडल, यशवंत राठौड सीकर ने सिल्वर मैडल, हषवर्धन सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल कियां 200मी फ्री स्टाईल कनिष्क राज उदयपुर ने गोल्ड मैडल, भानुप्रताप सिंह बीकानेर ने सिल्वर मैडल, हर्षवर्धन सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 4*100 मी. फ्री स्टाईल रिले में सीकर के यशवंत, अभिषेक, रोहित व दीपेन्द्र ने गोल्ड मैडल, भीलवाडा की टीम नें सिल्वर मैडल व कोटा की टीम ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में 200मी. फ्री स्टाईल में कुसुम कुमावत सीकर ने गोल्ड मैडल, दीवा सोनी उदयपुर ने सिल्वर मैडल, साक्षी सिंह अजमेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 400 आई एम में सीकर की पूर्वा फोजदार ने गोल्ड मैडल हासिल किया। 4*100मी फ्री स्टाईल रिले में सीकर की कुसुम कुमावत, पूर्वा फौजदार, पियूषा, कोमल यादव ने गोल्ड मैडल हासिल किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक मनफूल सिंह, सलेक्टर राधेश्याम टेलर, सुरेन्द्र सोनी, प्रधानाचार्य सोहनलाल भास्कर, अरविन्द भास्कर, शिशुपाल सिंह एवं व्याख्याता अशोक मुंड, श्रवण शर्मा सहित सैंकडों तैराक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
|