सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 16 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें सीकर के नाम 3 गोल्ड सहित कुल 9 मैडल नाम रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 आयु वर्ग बालक वर्ग में 400 मी. फ्री स्टाईल में कुणाल फौजदार सीकर ने गोल्ड मैडल, आदित्य सतावन जयपुर प्रथम ने सिल्वर मैडल, हार्दिक सैनी अलवर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी बेक स्ट्रोक में लक्की सामोता सीकर ने गोल्ड मैडल, सागर कुमार भीलवाडा ने सिल्वर मैडल, कमलेश सामोता सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. आईएम ने चिराग चौहान बीकानेर ने गोल्ड मैडल, मानसिंह सीकर ने सिल्वर मैडल, हिमांशु जोधपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में नकुल कुमावत उदयपुर ने गोल्ड मैडल, लक्षित चौधरी उदयपुर ने सिल्वर मैडल, जशवीर सिंह बीकानेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में शौर्या राणावत उदयपुर ने गोल्ड मैडल, ऋषिका व्यास भीलवाडा ने सिल्वर मैडल, निशा आचार्य भीलवाडा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. आईएम ने शौर्या राणावत उदयपुर ने गोल्ड मैडल, मिताली चौधरी जोधपुर ने सिल्वर मैडल, प्रज्ञा मांडण बीकानेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में जिया जनार्दन कोटा ने गोल्ड मैडल, मिताशी खारोल कोटा ने सिल्वर मैडल, प्रतिष्ठा कंवर भीलवाडा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 19 आयु वर्ग बालक वर्ग में 400 मी. फ्री स्टाईल में कनिष्क राज सिंह उदयपुर ने गोल्ड मैडल, अमर सोनी जोधपुर ने सिल्वर मैडल, आदिज्य ब्रजेश शर्मा जयपुर प्रथम ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200 मी. आईएम में भानूप्रताप बीकानेर ने गोल्ड मैडल, रोहित कुमार सामोता सीकर ने सिल्वर मैडल, हर्षवर्धन सिंह सीकर ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। 50मीं. ब्रेस्ट स्ट्रोक में तेजेन्द्र उदयपुर ने गोल्ड मैडल, आर्यन जयपुर प्रथम ने सिल्वर मैडल, शिवराज उदयपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. बैक स्ट्रोक में दिनेश गायरी उदयपुर ने गोल्ड मैडल, आदिज्य ब्रजेश शर्मा जयपुर प्रथम ने सिल्वर मैडल, माज मिर्जा कोटा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में 200 मी. बैक स्ट्रोक में तेजस्विनी शर्मा जयपुर ने गोल्ड मैडल, हिया व्यास उदयपुर ने सिल्वर मैडल, पियुषा चौधरी सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 400 मी. फ्री स्टाईल में पूर्वा फौजदार सीकर ने गोल्ड मैडल, हिया व्यास उदयपुर ने सिल्वर मैडल, कोमल यादव सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में कीर्ति सोनी जोधुपर ने गोल्ड मैडल, एन्जल सुखवाल उदयपुर ने सिल्वर मैडल, लविष्का मारोठिया ने ब्रोंज मैडल हासिल। इन प्रतियोगिताओं में मैडल जितने वाले का प्रतियोगिता पर्यवेक्षक मनफूल ंिसह, प्रधानाचार्य चाडी चौतीना, जोधपुर, सहपर्यवेक्षक जयप्रकाश महला व्याख्याता, सोहनलाल भास्कर प्रधानाचार्य भूमा बडा, असलम खान प्रधानाचार्य किरडोली, शिशुपाल सिंह प्रधानाचार्य रसीदपुरा खुडी, केशर देव बिजारणियॉ मदनी मण्डा, प्रमोद महला प्रधानाचार्य भढाडर सीकर, संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
|