65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता जो सीकर में 8 नवम्बर से आयोजित होने जा रही है, के लिए कुल 29 तैराकों का किया गया चयन। जिसमें 19 तैराक केशवानन्द स्कूल भढाडर, 6 तैराक प्रिंस स्कूल, 2 तैराक जया पब्लिक स्कूल, पलसाना, 1-1 तैराक रा.उ.मा. रिंगस व कंचनपुर से चयनित।
सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्थित तरणताल में चल रही शिक्षा विभागीय 65वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में केशवानन्द स्कूल ने 17/19 छात्र/छात्रा की सभी चैम्पियनशिप अपने नाम की। जानकारी देते हुए दिलिप बेनीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रिसं स्कूल सीकर, डेफोडिल स्कूल, रा.मा.उ. दासी की ढाणी, रा.मा.उ. गणेश्वर, रा.मा.उ. चैनपुरा रीगंस, रा.उ.मा भढाडर सीकर, स्वामी केशवानन्द स्कूल, स्वामी केशवानन्द कॉन्वेंट स्कूल भढाडर, जया पब्लिक स्कूल पलसाना की स्कूलों के छात्र/छात्रा 17/19 आयु वर्ग के तैराकों ने भाग लिया। जिसमें केशवानन्द के तैराकों ने कुल 66 मैडलों के साथ सभी वर्गो की चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडियों को 8 नवम्बर से 13 नवम्बर तक स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर के तरणताल में होने वाली राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ज्ञात रहे इससे पहले 2019 में भी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर को मिला था जो शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सीकर के इतिहास में पहली बार था। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने चयनित खिलाडियेां को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूरी ऊर्जा एवं जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना है एवं राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप पर भी कब्जा सीकर का रहे इसका भरपूर प्रयास करना है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए इनका हुआ चयन -
कुनाल फौजदार, मंयक ढाका, मानसिंह, लक्की सामोता, कमलेश सामोता, मंथन चौधरी, यश सैनी, भानुप्रताप, लोकेश बबेरवाल, रितु, हर्षिता, सतीश यादव, हर्षवर्धन, यंशवंत राठौड, वर्णित, सन्नी चौधरी, अभिषेक कुमार, रोहित सामोता, जितेन्द्र सामोता, कुसुम कुमावत, पूर्वा फौजदार, पियूषा चौधरी, कोमल यादव, ऋषितान राव, दीपिका संुडा, तमन्ना सांगवान, अमन देवंदा, लोकेश बबेरवाल, अभिराज सिंह एवं हेमन्त कुमार रहे।
|