कर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द षिक्षण संस्थान में सत्र 2019-20 में यूनिफिल्ड काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरनेषनल मैथ ओलम्पीयाड में केषवानन्द के 19 बच्चों ने टाॅप रैंक हासिल की। इस असवर पर संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित कर चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास शर्मा राजकीय महाविद्यालय व्याख्याता उपस्थित रहे। विषिष्ट अतिथि के रूप में काॅलेज प्राचार्य ललित किषोर तंवर, नर्सिंग प्राचार्य महेष कुमावत, पाॅलिटेक्निक प्राचार्य जगदीष सौलंकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य चन्द्रषेखर कौषिक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विषिष्ट अतिथियों ने चयनित छात्र-छात्राओं को मैडल, प्रमाण पत्र व 2500 रूपये का आॅनलाईन लर्निग कोर्स कीट भेंट किया। ज्ञात रहे इस इंटरनेषनल मैथ ओलम्पीयाड में जिज्ञाषा शर्मा व अनिक्षा महला ने आॅल इंडिया में छठी रैंक हासिल की, जया शर्मा ने 13वीं रैंक, वर्षा कंवर ने 14वीं रैक, मोनिका कुमारी ने 16वीं रैंक, सुमन धाबाई व सुजाता डेलु ने 17वीं रैंक, विकास कुमार व सुरेन्द्र कुमार ने 23वीं रैंक, षिवानी मीणा ने 25वीं रैंक, हरेन्द्र कुमार ने 35 वीं रैंक, गोपेष कुमार ने 51वीं रैंक, देवेन्द्र कुमार षिवराम ने 81वीं रैंक, संकेत भास्कर ने 101वीं रैंक, अदिति भामू, प्रियंका मातवा, गुनगुन व कोमल ने 216वीं रैंक हासिल की। संस्थान के लिए बहुत की गौरव की बात है। इस अवसर पर संस्थान निदेषक रामनिवास ढाका ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी व आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चयनित बच्चों सहित उनके अभिभावक व व्याख्याता प्रमोद भारद्वाज, पीआरओ रफीक खान, राकेष सैनी, राहुल ढाका उपस्थित रहे।
|