धोरों के लाल ने कर दिया कमालः राजस्थान की टीम में सीकर के 10 खिलाडी अक्षित चौधरी ने जीता 1 रजत एवं 1 कास्य पदक।
राष्ट्रीय स्कूल गेम्स तैराकी में अब तक के इतिहास में राजस्थान को केशवानन्द ने दिलाया पहला रजत पदक
दिल्लीः डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्वीमिंग कोम्पलेक्स में चल रही 65वीं राष्ट्रीय स्वीमिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के लिये आज का दिन ऐतिहासिक रहा, राजस्थान की और से खेलते हुये स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढ़ाडर, सीकर के छात्र अक्षित चौधरी ने 200 मीटर बटर फ्लाई 19 वर्ष आयुवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा, ज्ञात रहे राष्ट्रीय स्कूल गेम्स मे स्वीमिंग में यह अब तक का राजस्थान का पहला सिल्वर मेडल है इससे पहले 1500 मीटर फ्री स्टाईल में भी केशवानन्द के अक्षित ने ब्रोंज मेडल जीतकर राजस्थान को पदक दिलाया है। अब तक हुई प्रतियोगिताओं में अक्षित ने एक सिल्वर एवं एक ब्रोंज मेडल जीतकर स्वीमिंग में राजस्थान एवं सीकर के बढ़ते कदमों की आहट से अवगत करवा दिया है। अक्षित ने रोजाना अपने आठ घंटे की पे्रक्टिस से यह मुकाम हासिल किया है। अक्षित के राजस्थान में पाँच रिकार्ड भी नाम है एवं वर्तमान में देश का दूसरा बडा स्वीमर है पिछले दो वर्षो से अक्षित एन. एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द काॅनवेन्ट स्कूल के तरणताल में अभ्यास कर रहा है। इससे पहले अक्षित जयपुर स्थित सेंट जैवियर स्कूल सी स्कीम का छात्र रहा है। अक्षित के पिता आसाराम चौधरी एवं माता ने बेटे की सफलता के लिये दिन-रात एक कर रखा था इसी का संयुक्त परिणाम आज देखने को मिला है अक्षित के पिता वर्तमान में जयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात है।
शानदार सफलता पर केशवानन्द संस्थान समूह के निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने सभी को बधाई पे्रषित कर शुभकामनाऐं दी।
दिल्ली में टीम मैनेजर अरविन्द गोस्वामी एवं राजेन्द्र बलारा जो रा0 उच्च माध्यमिक विद्यालय, भढ़ाडर सीकर से है ने सफलता की सूचना सबसे पहले केशवानन्द संस्थान एवं अक्षित के पिता को दी। इस अवसर पर दिल्ली स्थित प्रतियोगिता स्थल पर कोच विजय भगत, सलेक्टर राधेश्याम टेलर, एवं सुरेन्द्र सोनी उपलब्ध रहे।
गर्ल्स टीम प्रभारी मंजू छीपा, चन्दा नेहरा एवं अंजेश भी उपलब्ध रही।
|