सीकर। एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द नर्सिंग काॅलेज के बी.एस.सी. नर्सिंग के 43 सदस्यीय छात्र दल 5 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण मंसूरी के लिए रवाना हुआ जिसें संस्थान के चैयरमेन श्री सुरेन्द्र सिंह ढाका एवं निदेशक रामनिवास ढाका ने हरी झंडी दिखाकर मंसूरी के लिए रवाना किया। निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण दल मंसूरी (उतराखंड) के आसपास तथा मंसूरी देहरादून की भौगोलिक स्थिति एवं वहाॅ की सभ्यता संस्कृति , रहन सहन तथा पर्यावरण आदि का अध्ययन करेगा। श्री ढाका ने बताया कि शैक्षिक भ्रमणों से एक नई ऊर्जा तथा रचनात्मकता का विकास होता है जो कि छात्रों के लिए प्रेरणादायी होता है। इस असवर पर नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत, प्रधानाचार्य चन्द्रषेखर कौशिक सहित स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे।
|