सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के छात्र अर्नव चौधरी ने 99.71 परसेंटाइल के साथ टॉप किया। जानकारी देते हुए एकेडमिक इंचार्ज प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि संस्थान के छात्र अर्नव चौधरी ने 99.71 परसेंटाइल के साथ इंस्टीट्यूट टॉप किया हैं वहीं जेईई-मेन परीक्षा 2024 में संस्थान के 10 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल किये, 17 विद्यार्थियों ने 98 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल किये, 21 विद्यार्थियों ने 97 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल किये, 24 विद्यार्थियों ने 96 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल किये, 32 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल किये व 54 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से उपर अंक हासिल कर अपने माता पिता व संस्थान का नाम रोशन किया है। जो संस्थान के बहुत ही गौरव की बात है। इस अवसर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नेगी, प्रभारी अशोक यादव सहित प्रबंधन सदस्यों ने उच्च रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर बधाई प्रेषित की।
|