सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर के तैराकों ने जोधपुर में आयोजित 5वीं नेशनल फिन स्विमिंग चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड मैडल सहित कुल 10 मैडल जीते। जानकारी देते हुए कोच विजय प्रकाश भगत ने बताया कि अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया की ओर से आयोजित 5वीं नेशनल फिन स्विमिंग चैम्पियशिप में केशवानन्द शिक्षण संस्थान के 10 तैराकों ने भाग लिया जिसमें लक्की ने 50,100,200 मी. बी फिनस में 3 गोल्ड व 4x100 मीटर रिले में 1 सिल्वर मैडल हासिल किया, मान सिंह ने 100मी. बी फिनस व 4x100 मीटर रिले में 2 सिल्वर मैडल, मयंक ढाका ने 4x100 मीटर रिले में 1 सिल्वर मैडल, कमलेश सामोता ने 4x100 मी. रिले में 1 सिल्वर मैडल हासिल किया वहीं बालिका वर्ग में खुशबु सैनी ने 200मी. बी फिनस में 1 सिल्वर मैडल व 50मीं. बी फिनस में 1 ब्रोंज मैडल हासिल किया। इस असवर पर विजेता तैराकों के संस्थान पहुचॅने पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर कौशिक ने सम्मानित किया एवं बधाई प्रेषित की। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस नेशनल प्रतियोगिता में 26 राज्यों के लगभग 450 तैराकों ने भाग लिया जिसमें बीएसएफ व ऑल इंडिया पुलिस के तैराकों ने भी भाग लिया। इस कठिन प्रतियोगिता में भी केशवानन्द के तैराकों ने अपना दमखम दिखाते हुए 3 गोल्ड, 6 सिल्वर व 1 ब्रोंज मैडल हासिल किये जो संस्थान के लिए बहुत ही गौरव की बात है। ज्ञात रहे पिछले 4 वर्षो से लगातार केशवानन्द के तैराक नेशनल प्रतियोगिता में पदक पर पदक हासिल करते आ रहे है।
|