सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के ऐथेलेटिक्स सलाहकार कोच महेश नेहरा ने आठ सदस्यी दिव्यांग दल के साथ सीयाचीन ग्लेसियर की सबसे ऊँची चोटी कुमार पोस्ट जिसकी ऊँचाई 15600 फीट है, को मात्र 5 दिन में फतह कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। कोच महेश नेहरा सीकर के मोल्यासी गॉव में निवास करते है और केशवानन्द में पिछले 5 साल से अपनी सेवाएॅ दिव्यागों के प्रोत्साहन हेतु दे रहे है। कोच महेश नेहरा ने बताया कि उन्होनें अपने आठ सदस्यी दिव्यांग दल के साथ क्लो संस्थान व पैरा कमांडो फोर्स के सहयोग से 70 किमी की बर्फीली पहाडी यात्रा आठ दिन में पूरी की जिसमें 5 दिन चढने में व 3 दिन वापस लौटने में लगे। नेहरा ने अपने साथ एक नेत्रहीन को भी चढाई पूरी करवाई। नेहरा के इस विजय फतह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में महेश नेहरा का नाम लेते सभी देशवासियों को बताया। कोच नेहरा के संस्थान पहुचने पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं बधाई दी। इस असवर पर बबिता महला पैराओलम्पिक प्लेयर, नर्सिंग प्राचार्य महेश कुमावत, प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर कौशिक, प्रमोद भारद्वाज, रफीक खान, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
|