#तीसरे दिन हुई 16 प्रतियोगिताएं सीकर ने जीते 12 मैडल।
12 मैडलों के साथ सीकर का दबदबा बढते हुये।
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी शिक्षण संस्थान भढाडर सीकर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 16 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें सीकर के नाम 02 गोल्ड सहित कुल 12 मैडल नाम रहे। प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रशेखर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष बालक वर्ग में 100मी बटर फलाई में मंथन चौधरी सीकर ने गोल्ड मैडल, सचिन गुर्जर जयपुर प्रथम से सिल्वर मैडल, आर्य शर्मा कोटा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में लक्षित चौधरी उदयपुर ने गोल्ड मैडल, लोकेश बबेरवाल सीकर ने सिल्वर मैडल, कमलेश सामोता सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया 100मी. फ्री स्टाईल में यश तिवाडी जयपुर प्रथम ने गोल्ड मैडल, कुणाल फौजदार सीकर ने सिल्वर मैडल अकेश आचार्य भीलवाडा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी बैक स्ट्रोक में गिर्षित अग्रवाल जयपुर ने गोल्ड मैडल, लक्की सामोता सीकर ने सिल्वर मैडल, चिराग चौहान बीकानेर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में उर्जा जैन जयपुर ने गोल्ड मैडल, तनिषा अजमेर ने सिल्वर मैडल, मनस्वि सुखवाल उदयपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल कियां। 50मी. बेक स्ट्रोक में परि भोजवानी जयपुर ने गोल्ड मैडल, आध्या गौड अजमेर ने सिल्वर मैडल, कृष्णा सियाग जोधपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 100मी. फ्री स्टाईल में परि भोजवानी जयपुर प्रथम ने गोल्ड मैडल, जिया जनार्दन कोटा ने सिल्वर मैडल, ऋषिका व्यास भीलवाडा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतिष्ठा कंवर भीलवाडा ने गोल्ड मैडल, पिं्रयका जोधपुर ने सिल्वर मैडल, मितांशी खारोल कोटा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में 100मी बटर फलाई में पृथ्वीराज हाडा जयपुर ने गोल्ड मैडल, रोहित कुमार सामोता सीकर ने सिल्वर मैडल, सन्नी सिंह चौधरी सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में आर्यन जयपुर प्रथम ने गोल्ड मैडल, तेजेन्द्र सिंह उदयपुर ने सिल्वर मैडल, अभिषेक कुमार सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 100 मी. फ्री स्टाईल में अमर सेानी जोधपुर ने गोल्ड मैडल, विश्वराज सिंह उदयपुर ने सिल्वर मैडल, रोहित कुमार सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी. बैक स्ट्रोक में पृथ्वीराज हाडा जयपुर प्रथम ने गोल्ड मैडल, माज मिर्जा कोटा ने सिल्वर मैडल, , अभय सिंह जयपुर प्रथम ने सिल्वर मैडल हासिल किया। बालिका वर्ग में 100मी. फ्री स्टाईल में कुसुम कुमावत सीकर ने गोल्ड मैडल, लविश्का मारोठिया जयपुर ने सिल्वर मैडल, दीवा सोनी उदयपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 50मी. बैक स्ट्रोक में तेजस्विनी शर्मा जयपुर ने गोल्ड मैडल, पियूषा चौधरी सीकर ने सिल्वर मैडल, दिया लुणावत उदयपुर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 200मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में कीर्ति सोनी जोधपुर ने गोल्ड मैडल, एंजल सुखवाल उदयपुर ने सिल्वर मैडल, निकिता यादव भीलवाडा ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। 100मी बटर फलाई में चित्रांशी अग्रवाल जयपुर ने गोल्ड मैडल, गुन्ताश कौर उदयपुर ने सिल्वर मैडल, कोमल यादव सीकर ने ब्रोंज मैडल हासिल किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, पर्यवेक्षक मनफूल सिंह, सलेक्टर राधेश्याम टेलर, सुरेन्द्र सोनी सहित सैंकडों तैराक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
|